गांव सरल और छपार के बीच हुआ हादसा
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: यूरिया खाद लेने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले दो व्यक्तियों को ट्राले ने कुचल दिया। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तोशाम-सिवानी मार्ग पर बुधवार गांव सरल और छपार के बीच हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव छपार रांगडान निवासी करीब 33 वर्षीय हेतराम को बुधवार सुबह करीब आठ बजे पता लगा कि गांव सरल में यूरिया खाद आ रही है।
बुधवार सुबह धुंध भी थी और हेतराम धुंध के बीच खाद लेने के लिए अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सरल आ रहा था। इसी दौरान गांव ढाणी पूनिया निवासी करीब दिलबाग सिंह भी खाद लेने गांव सरल जाने के लिए अपने घर से पैदल चलकर तोशाम-सिवानी मार्ग पर आकर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा हो गया।
चालक ट्राले सहित हुआ फरार
तभी गांव छपार रांगडान निवासी हेतराम बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा तो दिलबाग ने लिफ्ट मांगी। दिलबाग ने कहा कि मैं भी गांव सरल में यूरिया खाद लेने जा रहा हूं इसी दौरान दिलबाग भी हेतराम की मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। दोनों बाइक पर सवार होकर करीब 500 मीटर दूरी पर ही चले थे कि तोशाम की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रॉले ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया और दुर्घटना के पश्चात ट्राला चालक ट्राले सहित मौके से फरार हो गया। जिससे बाइक पर सवार दिलबाग तथा हेतराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दिलबाग के घर चल रही थी शादी की तैयारी
गांव ढाणी पूनिया निवासी करीबन 54 वर्षीय मृतक दिलबाग सिंह के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी तथा एक बेटा शामिल है। दिलबाग सिंह की बड़ी बेटी की आगामी 21 फरवरी को शादी तय की हुई है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन इसी बीच बुधवार सुबह सड़क हादसे में हुई दिलबाग सिंह की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में आज शाम से शुरू हो सकती है बारिश