बेटी की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ को दर्ज
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक वकील की महिला मुंशी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला मुंशी ने एक युवक से पैसे लेने उसके घर गई थी, लेकिन युवक ने पैसे देने से मना करते हुए उसे ताने मारे और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला मुंशी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतका सेक्टर- 13 में रहती थी। उसका हालुवास गेट निवासी एक व्यक्ति से पैसों का लेनदेन था।
हालुवास गेट निवासी रिंकू से था पैसों का लेनदेन
दिनोद गेट थाने के जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी सेक्टर 13 निवासी 45 वर्षीय सुषमा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां मृतका की बेटी कीर्ति और बेटा कार्तिक आदि लोग मिले। कीर्ति के बयान दर्ज किए गए हैं। बयान के अनुसार महिला 4-5 साल से हालुवास गेट निवासी रिंकू के पास आती-जाती थी। उसका पैसों का लेन-देन था। उसने आरोपी को पैसे दिए थे।
वकील के पास मुंशी का काम करती थी मृतका
मृत मुंशी की बेटी ने बताया कि कई बार उसकी मां पैसे लेने के लिए गई, लेकिन आरोपी ने पैसे वापस नहीं दिए। शनिवार को उसकी मां सुषमा पैसे लेने गई थी, लेकिन रिंकू की पत्नी ने ताने मारे। इसके बाद सुषमा ने वापस आकर हालुवास गेट रेलवे फाटक के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। बेटी के बयान पर रिंकू व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह कोर्ट में वकील के पास मुंशी का काम करती थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी