मोबाइल कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार
Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश में बठिंडा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों के पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। इसी बीच युवक को शक हो गया कि उसकी प्रेमिका उसको धोखा दे रही है और उसके किसी अन्य युवक के साथ भी प्रेम संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने युवती को मिलने के बुलाया और कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी की पहचान बठिंडा के गांव गिल कलां के रहने वाले मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी युवती का शव गांव बहमण दीवाना के पास फेंककर फरार हो गया। मृतका की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग दें युवा : सीएम
मोबाइल की मदद से पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
पुलिस को जब वारदात की जानकारी मिली तो उसने मृतका के शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजकर मौके की संघनता से जांच की। वहां से कोई ऐसा ठोस सबूत आरोपी युवक के खिलाफ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतका के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। इसी कॉल डिटेल के बाद पुलिस आरोपी मनप्रीत सिंह तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को हत्या के कारण के बारे में बताया। उसने कहा कि उसकी प्रेमिका शहर में प्राइवेट नौकरी करती थी। उसे शक था कि उसके वहां पर भी किसी से प्रेम संबंध हैं इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं युवा : मान