सांड से टक्कर बचाने के फेर में बाइक महिला से टकराई, महिला की मौत

0
321
In an attempt to save the collision with the bull, the bike collided with the woman, the woman died

आज समाज डिजिटल,जींद:

सफीदों स्थित पुराना चुंगी के निकट बीती रात सांड से टक्कर बचाने के फेर में एक बाइक महिला से जा टकराई। जिसमें महिला तथा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में  महिला की मौत हो गई। शहर थाना सफीदों पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफीदों का वार्ड तीन निवासी महाबीर बीती रात बाजार से बाइक चर सवार होकर अपने घर आ रहा था। जब वह पुरानी चुंगी पर पंहुचा तो अचानक सड़क पर सांड आ गया जिसकी टक्कर से बचने के लिए बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक सामने आ रही महिला से टकराई।

उपचार के दौरान बिमला की मौत

जिसमें वार्ड तीन की रहने वाली बिमला तथा बाइक सवार महाबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सामान्य अस्पताल सफीदों लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनो की गंभीर हालात देखते उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बिमला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और हालातों का जायजा लिया। शनिवार को पुलिस ने पीजीआई में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों कि शिकायत पर पुलिस ने घायल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव

  • TAGS
  • No tags found for this post.