Crime News Hisar: कहासुनी में मजदूर के सिर पर र्इंट मारकर उतारा मौत के घाट

0
96

Hisar News (आज समाज): हिसार में आपसी कहासुनी में एक साथी ने दूसरे की हत्या कर दी। यह वारदात सेक्टर 15 मोड पर हुई है। एक मजदूर ने शराब के नशे में आपसी कहासुनी में दूसरे साथी मजदूर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित मजदूर फरार हो गया है। सुबह जब लोग सैर पर निकले तो उन्होंने मजदूर का शव सड़क पर पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि सेक्टर 15 मोड पर मजदूरों ने लेबर चौक बनाया हुआ है। यहां रोजाना काम के लिए मजदूर खड़े होते हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं। कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिनका घर नहीं होने के कारण वह यहीं चौक पर दुकानों के बरामदें में सो जाते हैं। वीरवार रात को शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला जगदीश नारनौंद के कौथकलां गांव का रहने वाला है। रात को जगदीश अपने साथियों के साथ लेबर चौक पर बैठकर शराब पी रहा था। इसी में कहासुनी हुई और सड़क बनने में लगनी वाली ईंट उठाकर दूसरे मजदूर ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अभी घटनास्थल का बारिकी से मुआयना कर रही है। अभी हत्या करने वालों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस देख रही है कि कहीं आसपास दुकानों में कोई सीसीटीवी हो जिससे पता चल सके कि घटना रात को कब और कैसे हुई। इस हत्या में कितने लोगों का हाथ है। पुलिस ने मृतक जगदीश के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।