पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आज अमृतसर बंद का ऐलान
Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : गत दिवस जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस का समारोह मना रहा था। उसी दौरान अमृतसर में निदंनीय घटना हो गई। यहां पर एक युवक ने हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित की गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। आरोपी सीढ़ी के माध्यम से प्रतिमा के शिखर पर पहुंचा और उसने भारी हथौड़े से एक के बाद एक वार प्रतिमा पर किए। इससे प्रतिमा को नुकसान पहुंचा। इतने में वहां मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने युवक की अच्छी तरह से पिटाई कर डाली। इस घटना को लेकर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने अमृतसर बंद का एलान किया है।
दलित समाज में रोष
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने से प्रदेश के दलित समाज में रोष है। दलित समाज के कई संगठनों ने इसका विरोध जताते हुए आज बंद की कॉल भी की है। दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रतिमा को तोड़ने के साथ ही आरोपियों ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया। अमृतसर सिटी वन के एसपी विशालजीत सिंह कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह व्यक्ति अमृतसर से बाहर के जिले का रहने वाला है। फिलहाल उसके अमृतसर आने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा और पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी।
ये बोले दलित नेता
इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के नेताओं ने कहा कि हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि उस व्यक्ति को हमारी इच्छा के अनुसार सजा मिले।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा