अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि आने वाले अंबाला नगर निगम चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि सभी साथी चुनाव लड़ना चाहते हैं और ये ही कारण है कि सभी 20 वार्डों में प्रत्याशी उतारे जाएंगे। कार्यकताओं के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी वार्ड से चुनाव लड़ना चाहता है वह 22 नवंबर तक आवेदन कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने साफ कर दिया कि जितने भी नाम आएंगे, उसको लेकर 11 सदस्य की कमेटी बनाई जाएगी और वह फैसला लेगी कि आखिर उम्मीदवार कौन होगा।
विनोद शर्मा ने कहा कि शहर के हालात अच्छे नहीं हैं वह सुधरने चाहिए। शहर में नौकरियां नहीं हैं। ठेकेदारी की प्रथा चल रही है। शर्मा ने कहा कि जिनको नौकरियां मिलनी चाहिए उन्हें न नौकरियां नहीं दी जा रही। अगर चाहे तो हजारों नौकरियां शहर में दी जा सकती हैं। शर्मा ने कहा कि नगर निगम में जीत हासिल करने के बाद वहां पर काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाया और करीब 1 हजार युवाओं को केवल नगर निगम के माध्यम से नौकरी पर लगाया जा सकता है।
विनोद शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, पार्क ठीक करवाए जाएं, लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले। शर्मा ने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि आईएमटी लगवाया जाएगा। वहीं विनोद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपने अपने स्तर पर वार्ड में जाए और लोगों से बातचीत करें। इस अवसर पर बलजीत साहनी, विशाल राणा, कुलदीप सिंह चेयरमैन, हरफूल सिंह, गुलाब सिंह, बलदेव सिंह, अरुण गर्ग, बलजीत सिंह, तेजपाल मंंगा, हन्नी सहगल, नरमैल खैरा, सिदार्थ गुलाटी, राजकुमार गुप्ता, गुरप्रीत, सोमनाथ भाटिया, जगतार जग्गा, मिन्नी, नीतिन मटेहड़ी, राकेश शर्मा, बलजिंद्र शर्मा, रीटा वर्मा, कमलाभारती, कृष्णा सोढ़ी, गोगी, नीतिन भाटिया, राकेश मेहत्ता, अजैब सिंह, पंचराम, हरदयाल सिंह, हरदेव सिंह, मेजर सिंह सौंडा, बलबीर सिंह, हरजीत सिंह गिल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.