In addition to Trump’s wife, daughter Ivanka and son-in-law will also be traveling with Trump! ट्रंप की पत्नी के अलावा बेटी इवांका और दामाद भी भारत दौरे पर होंगे ट्रंप के साथ!

0
442

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आएंगे। उनकी यात्रा को लेकर भारत में जोरशोर से तैयारियां चल रहीं हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के अलावा उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आ सकती हैं। साथ ही यह भी सूचना है कि उनके दामाद जैरेड कशनर के भी भारत आ सकते हैं। ट्रंप जब 24-25 फरवरी को भारत आएंगे तो उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद के अलावा एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। उनके साथ अमेरिकी व्ययापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर, एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन, सचिव स्टीव मनूचीन, कॉमर्स के सचिव विलबर रॉस और मैनेजमेंट और बजट कार्यालय के डायरेक्टर माइक मुलवाने भी होंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक एक रोड शो में भाग लेंगे। मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे वह पीएम मोदी के साथ मिलकर संबोधित करेंगे। अहमदाबाद के अलावा, पीएम मोदी आगरा में ताजमहल का दीदार करने जाएंगे और फिर नई दिल्ली लौट कई अहम समझौतों पर भारत के साथ करार कर सकते हैं।