धीरज चाहार, झज्जर :
जमीनों के विवादों के चलते लगातार प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जांच अधिकारी के मुताबिक संदीप नामक युवक ने बीती रात को जमीनी विवाद के चलते अपनी मौसी को रात को गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को झज्जर के सामान्य अस्पताल में लाया गया। आरोपी संदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।