मुख्यमंत्री ने पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा को दिया आश्वाशन
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री ग मनोहर लाल ने कहा कि आईएमटी महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना में ही बनेगी।
मुख्यमंत्री ने यह बात उनके निवास पर इस विषय के संबंध में मुलाकात करने आए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से बातचीत करने के दौरान कही। बैठक के दौरान श्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि गांव खुडाना में बनने वाली आईएमटी के प्रोजेक्ट को इस गांव से शिफ्ट न किया जाए। खुडाना में आईएमटी बनने से इस क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। रामबिलास शर्मा के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि आईएमटी खुडाना में ही स्थापित की जाएगी। यह प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।