128 फीट रास्ते को लेकर अब तक हुई प्रगति की ली रिपोर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), IMT Khudana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर वीरवार को स्थानीय लघुसचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में खुडाना में बनने वाली आईएमटी को लेकर एसडीएम हर्षित कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, गांव खुड़ाना व आकोदा गांव के सरपंच के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने एचएचआईडीसी विभाग, नायब तहसीलदार दयाचंद, बीडीपीओ अनिल यादव से आईएमटी को जाने वाले 128 फीट रास्ते को लेकर अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा साथ लगते जमीन होल्डरों से सहमति पत्र को लेकर चर्चा की।

एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को आदेश दिया कि जिन जमीन मालिकों ने आईएमटी को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति पत्र नहीं दिए है, उनसे भी जल्द सहमति पत्र लेकर आईएमटी के कार्य को अंतिम रूप दिया जाए। एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार आईएमटी के कार्य की बची औपचारिकताओं को पूरा कर कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा।

इस बैठक में सुपरीडेंट नवल शर्मा, शिवकुमार पटवारी, नरेश गिरदावर, जोगेंद्र पटवारी, पकंज पटवारी व अन्य अधिकाारियों के अलावा सरपंच प्रतिनिधी नरेश तंवर, नरेश आकोदा, पूर्व सरपंच ओमपाल, सतबीर उर्फ भैरू, हरिओम सरपंच चितलांग आदि मौजूद रहे।

आइएमटी खुडाना से युवाओं को रोजगार के लिए अवसर मिलेंगे : रामबिलास शर्मा

महेंद्रगढ़। एसडीएम के साथ बैठक के बाद पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आईएमटी खुडाना उनका ड्रिम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जल्द आईएमटी खुडाना को चालू करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके चंडीगढ़ आवास पर मुलाकात कर आईएमटी खुडाना को जल्द चालू करने का अनुरोध किया था। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए थे। इसी कड़ी में वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया था।

शर्मा ने कहा कि आईएमटी खुडाना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मंजूर 130 करोड़ रुपये की लागत से जलघर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आईएमटी खुडाना में जल्द कार्य पूरा हो जाएंगा। यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए मानसेर, बावल, गुरूग्राम की तरह रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा बेरोजगारों को रोजगार के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar उत्थान योजना के आवेदकों को चार व पांच को कागजात जमा कराने का मौका