Imran upset over PM’s meeting on Jammu and Kashmir in India: भारत मेंजम्मू-कश्मीर पर पीएम की बैठक से परेशान हुए इमरान

0
381

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी नेआज जम्मू-कश्मीर केनेताओ केसाथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर केनेताओं के साथ बुलाईगई बैठक केकारण पाकिस्तान में हलचल और खलबली मची दिखाई दे रही है। इधर भारत में पीएम के साथ बैठक शुरू होने से पहलेही पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय पहुंचे। इस्लामाबाद स्थित मुख्यालय में इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा व एजेंसी के शीर्ष अफसरों के साथ पीएम इमरान खान ने बैठक की। गौरतलब है कि इमरान खान का एक महीने में आईएसआई मुख्यालय में यह दूसरा दौरा है। राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति (एनआईसीसी) की यह बैठक ऐसेसमय मेंप्लान की गई है जब भारत जम्मू-कश्मीर के नेताओं केसाथ बैठक कर रहा हैऔर वहीं पाकिस्तान में आतंकी सरगना, मुंबई बम धमाकोंके मास्टर माइंड हाफिज सईद के घर के पास धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। अफगानिस्तान में भी तालिबान फिर से सक्रिय हो गया है।