नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को बदनाम करने की कोई भी कोशिश नहीं छोड़ते हैं जिसके चक्कर में कई बार उनकी खुद की फजीहत हो जाती है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ इमरान खान के साथ हुआ। भारत को बदनाम करने के चक्कर में उन्होंने ट्विटर पर बांग्लादेश का एक पुराना वीडियो जारी किया और उसे भारत का बताया। इस वीडियो में पुलिसबल को मुस्लिम युवकों की पिटाई करते दिखाया गया है। इमरान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यूपी में मुसलमानों के खिलाफ भारतीय पुलिस का कहर। इस वीडियो में पुलिस को दंगा-रोधी वर्दी में प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए दिखाया गया है। इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर फजीहत होते देख इमरान ने अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इमरान के फर्जी ट्वीट का जिक्र करते हुए लिखा फेक न्यूज ट्वीट करो। पकड़े जाओ तो डिलीट कर दो।