Imran Khan’s statement on atrocities on Uygar Muslims in China: चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर इमरान खान का बयान

0
217

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के बारे में अपना बयान में कहा कि ‘नहीं हमने चीन से इस बारे में बात नहीं की। मैं कश्मीर और पाकिस्तान की आंतरिक समस्याओं को लेकर इतना व्यस्त हूं कि उइगर मुसलमानों के साथ चीन क्या कर रहा है, इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता। वे चीन में हैं, मुझे यहां सामना करने दीजिए।’
इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर पर अपने बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में 80 लाख लोग छह हफ्ते से घरों में कैद हैं। हम उनकी स्थिति दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा। भारत इससे ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा। हम मानते हैं कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। जो हालात बन रहे हैं, उससे संघर्ष भी छिड़ सकता है। मैं जानता हूं कि जब दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध होता है। पूरी आशंका है कि इसका अंत परमाणु युद्ध के साथ होगा। तब हम समर्पण करने के बजाय आखिरी विकल्प इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे।