Imran Khan’s provocative statement on LOC: इमरान खान का एलओसी पर भड़काऊ बयान

0
282

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बार फिर से भड़काऊ बयान सामने आया है। शुक्रवार को कश्मीरी जनता के समर्थन में आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और उसके वैचारिक संगठन आरएसएस को भी निशाना बनाया। इमरान खान ने कहा कि आरएसएस हिटलर और मुसोलिनी को अपना रोल मॉडल मानती है और भारत की सरकार उसी विचारधारा को कश्मीर पर थोंपना चाहती है। जिससे अतिवादी सोच पैदा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ये पता है कि आप में से कई एलओसी (लाइन आॅफ कंट्रोल) की तरफ जाना चाहते हैं। आप में जज्बा और जुनून है। लेकिन, अभी एलओसी की तरफ मत जाना जब तक मैं आपको नहीं बताऊंगा। मैं आपको बताऊंगा कि कब जाना है। पहले मुझे संयुक्त राष्ट्र जाने दो। दुनिया के नेताओं को बताने दो, कश्मीर का केस लड़ने दो।