नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

रैड-क्रास द्वारा गत एक वर्ष मे शुरू की गई गतिविधियों से प्रभावित होकर 100 से अधिक प्रबुद्ध लोग जिनमे चिकित्सक, प्रोफेसर, सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनो के प्रतिनिधी, ग्राम पंचायत सरपंच, सरकारी गैर सरकार कर्मचारी रैड-क्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर चुके है जिससे कि रैड-क्रास सेवाओ का लाभ आजीवन सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मिल सके।

100 से अधिक आजीवन सदस्य बनाना एक उपलब्धि

यह जानकारी देते हुऐ जिला उपायुक्त एंव रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में कुछ ही समय में 100 से अधिक आजीवन सदस्य बनाना एक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक वर्ग भी रैड-क्रास आजीवन सदस्य बन रहा है। इसी श्रृखला मे सहायक प्रोफेसर तनीशा ने रैड-क्रास जाकर आजीवन सदस्यता ग्रहण की और फार्म रैड-क्रास सचिव श्याम सुन्दर को भेंट किया।

उपायुक्त ने बताया कि रैड-क्रास के कार्यो मे प्रादर्शिता लाने और उसकी गतिविधियो को गांव स्तर तक ले जाने के लिए आजीवन सदस्य रैड-क्रास बनाकर उनके नाम हरियाणा रैड-क्रास चण्डीगढ़ और भारतीय रैड-क्रास नई दिल्ली भेजे गए है जिनका प्रमाण-पत्र नई दिल्ली राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त होगा जो पुरे देश मे मान्य होगा।

मोबाईल नं0 पर आजीवन सदस्यता फार्म प्राप्त करें

जिला उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि रैड-क्रास द्वारा आजीवन सदस्यो के सहयोग से रक्तदान शिविर, दिव्यांग जांच शिविर एंव विभिन्न गतिविधियां जिले भर मे की जाती है जिनका लाभ आमजन को मिलता है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी सामाजिक कार्यकर्ता रैड-क्रास आजीवन सदस्य बनना चाहते है वो रैड-क्रास सचिव के मोबाईल नं0-8571856900 पर आजीवन सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े: बातचीत में एसडीओ से नहीं बनी सहमति, धरना जारी

Connect With Us: Twitter Facebook