Impressed By AAP Policies 30 Villagers Joined AAP : पानीपत के गांव भालसी में अनेकों व्यक्ति हुए आप में शामिल

0
369
Impressed By AAP Policies 30 Villagers Joined AAP
Impressed By AAP Policies 30 Villagers Joined AAP

Aaj Samaj (आज समाज), Impressed By AAP Policies 30 Villagers Joined AAP, पानीपत : आप आदमी पार्टी द्वारा रविवार को इसराना हलके के गांव भालसी में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश चुघ, लोकसभा प्रभारी बलविंद्र सिंह चीमा व जिला उपप्रधान वीरेंद्र आर्य के नेतृत्व में करीब 30 ग्रामीणों ने आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप आदमी पार्टी ज्वाइन की। वहीं राकेश चुघ व बलविंद्र चीमा ने सभी लोगों को आप की टोपी व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने आप में शामिल होने वाले राजकुमार, सन्नी व रामकुमार आदि को भरोसा दिया कि उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

 

 

  • आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे है लोग: राकेश चुघ

 

 

दिल्ली व पंजाब राज्यों वाली सुविधाएं प्रदेश की जनता को भी दी जाएगी

चुघ ने कहा कि हरियाणा की जनता भी दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं पाने की हकदार है और हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब राज्यों वाली सुविधाएं प्रदेश की जनता को भी दी जाएगी। लोकसभा प्रभारी बलविंद्र चीमा ने कहा कि आप की नीतियों से प्रभावित होकर रोजाना अनेको व्यक्ति पार्टी में शामिल हो रहे है और प्रदेश की जनता ने अभी से 2024 के होने वाले चुनाव में आप की सरकार बनाने का मन बना लिया है। गांव में पहुंचने पर सभी आप नेताओं का ग्रामीणों ने फूलमालओं से स्वागत किया। इस अवसर पर नीलम परणामी, संतोष शर्मा, आजाद भालसी, दलबीर भालसी, महेंद्र भालसी, सुरेंद्र मांडी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook