दिलीप जैसा अभिनेता बनना नामुमकीन : अनुपम खेर

0
570
DALLIP KUMAR
DALLIP KUMAR

आज समाज डिजिटल टीम, मुंबई:

दिलीप कुमार का जाना आमजन को तो गमगीन कर ही गया, इस तकलीफ से अभिनेता तक अछूते नहीं है। आईये बात करते हैं चंद फिल्मों में उनके साथ रह चुके अभिनेता अनुपन खेर के बारे में। दिलीप साहब के देहांत ने उन्हें भी गमजदा कर दिया। वे बोले दिलीप साहब के जाने से जाना फिल्मों में एक युग का समापन है।

 

 

बल्कि उनके जाने से देश का अभिनय ही अनाथ हो गया हो। वे एक पूर्ण अभिनेता थे। ऐसे अभिनेता कि छोटा अभिनेता उनके साथ बैठकर भी बहुत कुछ सीख सकता था। उनकी फिल्में और एक्टिंग देखकर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा एक्टर बहुत कुछ सीख पाया। उनकी एक्टिंग की छवि हर कलाकार में देखने को मिलती है। वो एक्टिंग में पूर्ण अभिनेता थे, उनके जैसा कलाकार न तो कभी आया है और उम्मीद है।