बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षित होना बहुत जरुरीः मेघा भंडारी

0
314
Important to be educated for a better and brighter future: Megha Bhandari
Important to be educated for a better and brighter future: Megha Bhandari

प्रवीण वालिया, करनाल :
आज अवतार संस्था की ओर से शाखा ग्राउंड स्थित माता स्वर्ण प्रकाश कौर स्कूल में डीफ एंड डम्ब बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया और बच्चों के साथ अपना समय बिताया। संस्था की ओर से बच्चों को पैन, पैंसिल, काॅपी एवं किताबें वितरित की गई। किताबे पाकर बच्चें गदगद हो उठे और बच्चों की खुशी ठिकाना नहीं था।

शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही ज़रूरी

इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कही अधिक महत्त्व शिक्षा का है। इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास भी शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। केवल शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम से जिससे मनुष्य अपने दिमाग का पूर्ण विकास कर सकता है। मेघा ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा का महत्त्व बहुत आगे बढ़ गया है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब अगर हम अपना भविष्य बेहतर और उज्ज्वल बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही ज़रूरी है। शिक्षा के बिना हम अपने जीवन में कुछ भी अच्छा प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यदि हम अपने जीवन में कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें शिक्षित होना होगा।

इस मौके पर ये सभी उपस्थित

इस मौके पर संस्था की ओर से श्रीमती श्वेता, पार्षद श्रीमती मोनिका गर्ग, पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी, श्रीमती रिचा, श्रीमती ममता मिगलानी, श्रीमती दीपी निशावन, श्रीमती ज्योति मिढा, श्रीमती नीतू मिढा, श्रीमती शिल्पी ढल, श्रीमती निधि गुलाटी, श्रीमती रुचि, श्रीमती रमा चैटानी आदि मैम्बर उपस्थित रहे। अंत में पार्षद मेघा भंडारी के संस्था के सभी पदाधिकारियों, स्कूल प्रिंसीपल एवं स्टाफगण का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook