इशिका ठाकुर, Karnal News : शहर के जाने-माने समाजसेवी तथा उद्योगपति राजीव मल्हौत्रा ने कहा है कि हिन्दी पत्रकारिता का समृद्ध विरासत है। हिन्दी पत्रकारिता ने देश को आजाद करने से लेकर देश में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा
हिन्दी पत्रकारिता के सम्मान में पत्रकारों को किया सम्मानित
आज हिन्दी पत्रकारिता गौरवशाली स्थान पर है। समाज में आज भी अखबारों को श्रेष्ठ नजर से देखा जाता है। आज पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्ब है। वह करनाल क्लब में सारिका भाटिया मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित मिले सुर हमारा तुम्हारा और इंडियन मीडिया सैंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक शाम हिन्दी पत्रकारिता के नाम आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर पचास से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मिले सुर हमारा तुम्हारा जो सारिका भाटिया मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित है के कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से पत्रकारों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राजीव मल्हौत्रा, चंद्र मैहता, विजय कोहली, संस्था के संस्थापक विनीत भाटिया, सोनिया चोपड़ा, अनिरूद्ध कालड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र जैन ने हिन्दी पत्रकारिता को लेकर विचार व्यक्त किए।
गीतों के माध्यम से किया पत्रकारों का सम्मान
राजन अरोड़ा ने भी हिन्दी पत्रकारिता की दिशा और दशा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अनिरूद्ध कालड़ा तथा उनकी पत्नी ने मौसम है आशिकाना, विनीत भाटिया ने क्या हुआ तेरा वादा, अनिरूद्ध कालड़ा ने तुम अगर साथ देने का वादा करो, अनिल भगत ने मेरा चांद मुझे लौटा दो, रेखा सुखीजा और ओमप्रकाश सुखीजा ने प्रदेशिया ये सच है पिया, राज बजाज ने लाखो है निगाहों, अरूण कांत ने बड़े अच्छे लगते हो, राजेश भाटिया ने जन्म, जन्म का साथ है, जाने-माने सी.ए प्रवीन मित्तल ने याद आ रही है तेरी याद, सुनील अरोड़ा ने आदमी जो कहता है, उत्तम पाल ने आसमान से, आर.एम शर्मा ने जब दीप जले, मुख्यातिथि राजीव मल्हौत्रा ने आए जुबां पर, अनिल कोहली ने तुमने मुझे देखा, हरि नारायण ने ये माना मेरी जान और सोनिया मल्हौत्रा ने जिन्दगी प्यार गीत है गीत गाकर पत्रकारों के प्रति सम्मान प्रकट किया। गीत संध्या का संचालन सोनिया चोपड़ा और विनीत भाटिया ने किया।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर एस.के चावला, राजन अरोड़ा, कुलदीप सिंह, अनिल भाटिया, श्याम अरोड़ा, रेनू जैन, सुमन चौधरी, अंजू शर्मा के साथ-साथ कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भगवान बाल्मीकि चौक पर प्रदर्शन किया
ये भी पढ़ें : दवाईंयों के वेयरहाउस इंचार्ज डॉक्टर द्वारा स्टॉक सप्लाई व रिकार्ड दुरूस्त नहीं रखने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदातों को सीआईए टू की टीम ने सुलझाया