Khatu Shyam Ji, नई दिल्ली: अगर आप भी शीश के दानी श्री खाटू श्याम जी के भक्त हैं और निकट भविष्य में खाटू श्याम जी के मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्याम बाबा के मंदिर के कपाट कुछ अवधि के दौरान बंद रखे जाने का फैसला लिया गया है. ऐसा विशेष पूजा- अर्चना के लिए किया गया है. इस विषय में कोषाध्यक्ष, श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटू श्याम जी की तरफ से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.

इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटू श्याम द्वारा भक्तों से अपील करते हुए कहा गया है कि दिनांक 9 सितंबर 2024 को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा- पूजा व तिलक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है.

इस कारण श्री श्याम प्रभु के दर्शन दिनांक 8 सितम्बर 2024 को रात 10:00 से दिनांक 9 सितंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रखे जाएंगे. इस अवधि के बाद ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन हो पाएंगे. कमेटी द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है.