Shri Mata Vaishnodevi Yatra : वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, हिमकोटी मार्ग को लेकर जारी हुआ Update

0
113
Shri Mata Vaishnodevi Yatra : वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, हिमकोटी मार्ग को लेकर जारी हुआ Update
Shri Mata Vaishnodevi Yatra : वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, हिमकोटी मार्ग को लेकर जारी हुआ Update

Shri Mata Vaishnodevi Yatra: नई दिल्ली : श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा (Vaishno Devi) पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी आज या कल में वैष्णोदेवी मंदिर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. अन्यथा, भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, माता वैष्णो देवी भवन जाने वाला हिमकोटी मार्ग बंद कर दिया गया है.

हिमकोटी मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन

बता दें कि क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हिमकोटी मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. बड़े- बड़े पत्थरों ने रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है और कई जगह पर सड़क भी धंस गई है, जिसके चलते श्राईन बोर्ड ने उक्त मार्ग पर आवाजाही पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है.

श्राईन बोर्ड द्वारा हिमकोटी मार्ग पर पैदल यात्रा और बैटरी कार द्वारा यात्रा करने पर रोक लगाई गई है. ऐसे में बैटरी कार से माता वैष्णोदेवी भवन जाने वाले श्रद्धालुओं की खासकर पर परेशानी बढ़ गई है. वहीं, खराब मौसम के चलते हैलिकॉप्टर सेवा भी प्रभावित हो रही है. बारिश होने पर हैलिकॉप्टर सेवा रोक दी जाती है और मौसम साफ होने पर फिर से श्रद्धालुओं को इस सेवा द्वारा वैष्णो देवी भवन पहुंचाया जा रहा है.

यात्रा बहाली का हरसंभव प्रयास

फिलहाल श्रद्धालु पुराने रास्ते से ही माता वैष्णोदेवी भवन तक आवागमन कर रहे हैं. इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि हिमकोटी मार्ग की बहाली में अभी कई दिन लग सकते हैं. वहीं, श्राइन बोर्ड का बयान सामने आया है कि उक्त मार्ग पर जल्द- से- जल्द श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो सकें, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.