Sunam Lions Club : लायन क्लब सुनाम की अहम बैठक आयोजित

0
106
लायन क्लब सुनाम की अहम बैठक आयोजित
लायन क्लब सुनाम की अहम बैठक आयोजित
Sunam Lions Club (आज समाज), संगरूर : लायन क्लब सुनाम रॉयल की एक विशेष बैठक क्लब अध्यक्ष की देखरेख में हुई । जिसमें डीएसपी सुनाम मनदीप सिंह संधू मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। मनी बडैच, परमवीर सिंह, जतिंदर पाल जग्गी विशेष अतिथियों के रूप में हाजिर थे। बैठक में सुनाम से स्थांतरित हुए एसएचओ सुखदीप सिंह ढोट और उनके स्थान पर एसएचओ सुनाम ज्वाइन करने वाले प्रतीक जिंदल का सम्मान किया गया। क्लब के आईपीपी संजीव मैनन को रीजन चेयरपर्सन बनने पर सम्मानित किया गया।
मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते क्लब अध्यक्ष निशान सिंह टोनी ने बताया कि आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि लायन क्लब सुनाम रॉयल शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस मैगा खूनदान कैंप का करेगा आयोजन करेगा।इसके साथ साथ बैठक में पूरे साल किए जाने वाले समाज सेवी कार्यों पर चर्चा की गई। क्लब में नए शामिल हुए क्लब सदस्य कमल सिंगला और रिंकू बांसल का भी सम्मान किया गया।