Sirsa News: सिरसा में जजपा की अहम बैठक शुरू

0
208

आज घोषित हो सकती है उम्मीदवारों की सूची
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी आज विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर सिरसा के बरवाला रोड पर पार्टी की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में खखढ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) और सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद हैं। बैठक के दौरान पार्टी घोषणापत्र के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जजपा की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। पहली बैठक में 15 से 20 उम्मीदवारों की सूची करने की संभावना है। हालांकि कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। इन सीटों पर भी चर्चा की जाएगी कि कौन सा जिताऊ कैंडिडेट कहां से खड़ा किया जा सकता है।

दुष्यंत उचाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि कुछ दिन पहले पार्टी की ओर से प्रमुख नेताओं के नाम जारी किए गए थे कि कौन कहां से लड़ेगा। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी निवर्तमान विधानसभा सीट उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके भाई जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला डबवाली सीट पर ताल ठोंकेंगे। दुष्यंत और दिग्विजय की माता नैना चौटाला चुनाव नहीं लड़ेंगी। नैना चौटाला फिलहाल बाढ़डा से विधायक हैं। उचाना में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को चुनावी रण में उतार सकती है। बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत को हिसार से सांसद चुनाव में हरा चुके हैं।

इन सीटों पर टिकट घोषित होने की संभावना

पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के अनुसार आज जुलाना से अमरजीत सिंह ढांडा, डबवाली से दिग्विजय चौटाला, उचाना से दुष्यंत, देवेंद्र कादियान समालखा अथवा पानीपत ग्रामीण, पृथला से अरविंद भारद्वाज और दादरी से राजदीप फोगाट के टिकट घोषित होने की संभावना है। पार्टी गुहला चीका, नरवाना और उकलाना समेत उन विधानसभा सीटों से भी अपने उम्मीदवार सोमवार को ही घोषित कर सकती है, जहां से पूर्व में चुने गए जजपा विधायक चुनाव से पहले भाग चुके हैं। पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार डॉ. केसी बांगल इस बार फिर पिछली बार की तरह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।