आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है यदि आपका नाता किसी भी तरह से  पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर से बचत खातों की ब्याज दर में बदलाव करने जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अगले महीने से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने जा रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी, जो वर्तमान में 3 फीसद है। नई ब्याज दरें बैंक के मौजूदा और नए खाताधारकों पर लागू होंगी। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक-यूनाइटेड बैंक का मर्जर
पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया को मर्ज किया गया है। पिछले साल ही ये दो बैंक पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ था। अब इन दोनों बैंक ब्रांच पीएनबी की शाखा के तौर पर काम कर रही हैं।