• किसान नहीं करेंगे गोहाना अमित शाह की रैली का विरोध: गुरनाम सिंह चढूनी
    इशिका ठाकुर, कुरूक्षेत्र:

भारतीय किसान यूनियन का अहम फैसला, शुगर मिलों को फिर से किया जाएगा शुरू, किसान नहीं करेंगे गोहाना अमित शाह की रैली का विरोध गुरनाम सिंह चढूनी।

मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने के दामों में मात्र ₹10 की गई बढ़ोतरी

भारतीय किसान यूनियन की कुरुक्षेत्र सैनी धर्मशाला में हुई बैठक ,लिए अहम फैसले शुगर मिलों को किया जाएगा शुरू, आगामी चुनावों में बीजेपी का करेंगे विरोध किसान यूनियन चढूनी दल की बैठक आज एक बार फिर कुरुक्षेत्र की सैनी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर के शुगर मिलों के प्रतिनिधि व किसान पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की। बता दें कि इस बैठक में भाकियू ने कई अहम फैसले सर्वसम्मति से लिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र की सैनी धर्मशाला में प्रदेश के सभी भाकियू जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे और कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने के दामों में मात्र ₹10 बढ़ोतरी की गई है,जोकि संतोषजनक नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय तक अपनी फसलों को रोक नहीं सकते, इसलिए आज से सभी शुगर मिलों के बाहर दिए जा रहे धरने प्रदर्शन को समाप्त कर शुगर मिलों को शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का भाकियू पुरजोर विरोध करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली अमित शाह की रैली के विरोध प्रदर्शन को भी रद्द कर दिया गया है। गुरनाम ने कहा कि आज जींद में संयुक्त किसान मोर्चा की रैली आयोजित की जा रही है। यदि एसकेएम गन्ने के दामों को लेकर कोई फैसला लेते हैं तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी उनका समर्थन करेगी।

इस बैठक में शुगर मिल 15 सदस्य कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

इस मौके पर करनाल करनाल जिला अध्यक्ष अजय राणा सत्यवान गोहाना अंकुश महम अनीता महावीर महावीर चहल सत्यवान फफड़ाना हरकेश कुमार मलकीत सिंह मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook