• पाइट में बीबीए विभाग ने आयोजित की अद्वितीय फेस्‍ट, विजेताओं को सम्मानित किया
Aaj Samaj (आज समाज),IIT Delhi, पानीपत : आइआइटी दिल्‍ली के डिपार्टमेंट ऑफ टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग में प्रोफेसर डॉ.बिजॉय कुमार बेहरा ने कहा कि भारत की पहचान यहां के युवा हैं। किसी भी राष्ट्र की तरक्की में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। डॉ. बेहरा यहां पाइट कॉलेज में बिजनेस स्टडीज विभाग की ओर से आयोजित मैनेजमेंट फेस्ट अद्वितीय 2.0 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, विभाग अध्यक्ष डॉ.रोहित गर्ग, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. बेहरा ने कहा कि युवाओं को शिक्षित करना और उन्हें सही राह दिखाना बेहद आवश्यक है। अगर युवा किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए ठान लें और उनके पास सही स्किल हो तो प्रत्येक सफलता हासिल हो सकती है। डॉ.रोहित गर्ग ने कहा, हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे। तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा। बढ़कर अकेला तू पहल कर। देखकर तुझको काफिला खुद ही बन जाएगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवा ही हैं, जो भविष्य को आकार देते हैं। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी हैं तो राष्ट्र की प्रगति होगी। यदि युवा सुस्त और आलसी हैं तो उस देश को पतन से कोई नहीं बचा सकता। मैनेजमेंट फेस्ट के दौरान एआई, पिक्सल परफेक्शन, मार्वल्स ऑफ मार्केटिंग मेज जैसे विषयों पर प्रतियोगिताएं हुईं। मानसी, पारखी, सचिन, कुंज, आदित्य, यश, यशिका, जतिन, तेजस, आर्यन, आदित्य आकांक्षा सहित छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर अतुल गौतम, प्रीती दहिया, पूजा गुप्ता, पारस बत्रा, डॉ.अंजू रोहिल्ला, आशिमा मौजूद रही।