न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्टÑ संघ के महासचिव गुतारेस ने कहा कि विश्व शांति और सुरक्षा के लिए परमाणु संधि को लागू करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षण की विरासत केवल एक तबाही है। इससे दुनिया में तनाव पैदा होता है।
परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर गुतारेस ने कहा कि मैं उन देशों से एक बार फिर गुहार लगाना चाहूंगा कि वे सीटीबीटी (व्यापक परमाणु-परीक्षण-प्रतिबंध संधि) पर हस्ताक्षर करके उसकी पुष्टि करें, विशेषकर जिनका ऐसा करना संधि को क्रियान्वित करने के लिए अनिवार्य है।
सीटीबीटी परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का केंद्रीय स्तंभ है। व्यापक स्तर पर समर्थन मिलने के बावजूद दो दशक से यह अभी क्रियान्वित नहीं हो पाई है। 184 देशों ने इस पर हस्ताक्षर किए थे और 168 ने इसकी पुष्टि की है।