Impeachment process started against Donald Trump: Nancy Pelosi: डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू: नैन्सी पेलोसी

0
259

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ‘हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव्स’ की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने पद की शपथ का गलत उपयोग किया है।
पेलोसी ने कहा, ‘म्प के कार्यकाल की कार्रवाइयां राष्ट्रपति के उनके पद की शपथ के प्रति बईमानी, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन और हमारे चुनाव की अखंडता के साथ विश्वासघात को दशार्ती है।’
राष्ट्रपति चुनाव से 14 महीने पहले डेमोक्रेट के इस कदम ने अमेरिकी राजनीति में एक और खतरनाक अध्याय की शुरूआत कर दी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के बाद राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट के इस कदम पर कहा कि विपक्ष उनके पीछे हाथ-धोकर पड़ा है।