नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में नागरिकता संशोधन बिल कल राज्यसभा से भी पास हो गया। हालांकि इसके पास होने के बाद भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में अशांति और आक्रोश चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारत के बांग्लादेश से संबंध पर भी इसका फर्क पड़ रहा है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने इस विधेयक के पारित होने के बाद अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा को स्थगित कर दिया है। पीटीआई के अनुसार, उनकी यह यात्रा नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने से उत्पन्न स्थिति के चलते रद्द हुई है। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई पहले जानकारी के अनुसार, मोमेन को गुरुवार शाम 5:20 पर भारत आना था।

उनकी यह यात्रा तीन दिनों के लिए थी। मालूम हो कि नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया। इससे पहले विधेयक को लोकसभा की भी मुहर मिल चुकी थी। इसको लेकर असम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बता दें कि असम में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वहां इंटरनेट की सुविधाएं बंद कर दी गर्इं हैं। असम में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू तथा इंटरनेट सेवाएं बंद होने से सैकड़ों यात्री गुवाहाटी हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर और बाहर छात्रों से लेकर कामकाजी पेशेवर, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक की भीड़ देखी जा सकती है।