Immunization center to be built in offices, may start from April 11: आॅफिसों मे ंभी बनेगा टीकाकरण केंद्र, 11 अप्रैल से हो सकता है शुरू

0
278

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ने दूसरी बार तेजी से फैल रहा है। हालात कई राज्यों में बेकाबू होते दिख रहे हैंजिसके कारण सरकारें राज्यों में पाबंदियां लगा रहीं हैं। कईराज्यों मेंनाइट कर्फ्यू तो कई स्थानों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है। अब केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने केलिए सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। किसी कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाने की प्रक्रिया यह होगी कि किसी सरकारी या निजी दफ्तर में 100 से ज्यादा लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं तो वहां केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जा सकता है। नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल की टीम इस कार्य को अंजाम देगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों एवं प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य टीकाकरण को बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से सरकारी एवं निजी कार्यालयों में केंद्र स्थापित शुरू कर सकते हैं।