• केंद्र सरकार की डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अब सीधा पैसा अप्रेंटिस के खाते में डालेगा
  • अपरिंटिशइंडियाडॉटजीओवीडॉटइनपोर्टल पर अप्रैंटिस रोजगार से जुड़ी जानकारियाों का लाभ ले
  • केंद्र सरकार की डीबीटी के प्रति औद्योगिक इंकाईयो को जागरूक करने को लेकर बैठक आयोजित

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : औद्योगिक नगरी में अप्रेंटिस के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आईटीआई कर रहे युवा औद्योगिक नगरी में अपने हुनर का प्रदर्शन करके अपनी जीविका बेहतरीन तरीके से चला सकते हैं। औद्योगिक इकाइयों को ज्यादा से ज्यादा अप्रेंटिस कर रहे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिये। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में औद्योगिक इकाइयों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आईटीआई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि आधुनिक दौर में  यदि हम अपडेट नहीं हैं तो पिछड़ जायेंगे। हमें समय के साथ चलकर अपने आप को अपडेट करना होगा। तरक्की के मार्ग अपडेट के साथ जुडें है।

 

औद्योगिक क्षेत्र व अप्रैंटिस कर रहे युवाओं को लाभ होगा

केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधा पैसा अप्रेंटिस के खाते में डालने का प्रावधान किया गया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र व अप्रैंटिस कर रहे युवाओं को लाभ होगा। उपायुक्त ने कहा कि अप्रैंटिसइंडियाडॉटजीओवीडॉटइनपोर्टल तैयार किया है। यह औद्योगिक इकाइयों व अप्रेंटिस कर रहे युवाओं के लिए कारगार है। पोर्टल पर किस औद्योगिक क्षेत्र में कितने युवाओं की कार्य से संबंधित मांग है उसका ब्यौरी दर्ज होगा। इसकी सहायता से जहां औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार का अत्याधिक मात्रा में सर्जन होगा वहीं औद्योगिक इकाईयों को पोर्टल पर रोजगार से संबंधित मांग भी पूरी होगी। उपायुक्त ने कहा कि पोर्टल पर लोकेशन, औद्योगिक इकाई, कोर्स व सभी अप्रेंटिस का पंजीकरण दर्ज है दोनों इसका लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर औधोगिक इकाइयों पदाधिकारियों व आईटीआई के अध्यापकों को पोर्टल व डीबीटी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook