Aaj Samaj (आज समाज), IMD Weather Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत व दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज तेज बारिश हुई और कुछ दिन से तेज धूप के चलते बढ़ी उमस से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश-राजस्थान कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में बारिश आफत बन गई है। गुरुवार से शनिवार तक हुई भारी बारिश के कारण नागपुर व आसपास के क्षेत्रों में कई इलाके जलमग्न हो गए और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बचाव के काम में लगाना पड़ा है।
- नागपुर में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बचाव के काम उतारा गया
दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर जगहों पर शनिवार को बारिश हुई और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक था। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
नागपुर में चार घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश
नागपुर में शनिवार को चार घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुसा। इस वजह से शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी उट देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों निचले इलाको से अब तक 140 लोगों का रेस्क्यू कर चुकी हैं। सेना के दो यूनिट्स भी राहत एवं बचाव के काम लगाए गए हैं।
बिहार के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। हालांकि, बिहार में अब तक औसत से 28 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से 22 सितंबर तक बिहार में 938.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 671.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
24 सितंबर से बाद फिर से मौसम बदलने की संभावना है। मध्यप्रदेश और दिल्ली में मानसून ने अपना कोटा पूरा कर लिया है। मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से 22 सितबंर तक औसत 923 मिमी बारिश होती थी। इसमें 927.5 मिमी बारिश हो चुकी है। दिल्ली में 531.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। 22 सितंबर तक 532.3 मिमी बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :
- Pakistani Agents Meet Khalistanis: कश्मीर एजेंडा पूरा करने के लिए पाक संगठनों व प्रो खालिस्तानी संस्थाओं के बीच बैठकें
- JDS Joins NDA: जेडीएस एनडीए गठबंधन में शामिल, कुमारस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात
- United Nations General Assembly: यूएनजीए में कश्मीर राग अलापने पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
Connect With Us: Twitter Facebook