IMD Forcast, (आज समाज), नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है और अगले कुछ दिन में इसके समूचे उत्तर भारत में छाने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो पंजाब के उत्तरी हिस्से और हरियाणा के उत्तरी हिस्से के साथ ही दिल्ली में अगले 3-4 दिन में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा इसी दौरान मानसून हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में पहुंच सकता है। इससे न केवल तापमान में भारी गिरावट आएगी, बल्कि लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत भी मिलेगी।
गुजरात के कुछ हिस्सों में 11 जून को पहुंच गया था मानसून
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि मानसून दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में 11 जून को पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद वहां कई दिन तक ठहरा रहा और अब वह आगे बढ़ चुुका है। ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून अरब सागर, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, ओडिशा के शेष हिस्से और झारखंड के कुछ हिस्से में भी आगे बढ़ गया है और आने वाले तीन से चार दिन में यह पूरे उत्तर भारत में छा जाएगा।
गुजरात में 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है मानसून
दक्षिण-पश्चिमी मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है और 20 जून तक यह अहमदाबाद तथा सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित राज्य के अन्य भागों में आगे बढ़ता है। अधिकारियों ने कहा कि यह 25 जून तक सौराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और 30 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाता है। मंगलवार को दिलली में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई।
अगले 48 घंटों के लिए ताप सूचकांक का पूवार्नुमान 48 से 50 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए ताप सूचकांक का पूवार्नुमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस है। बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान पहुंचा मानसून, कई जगह बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को राजस्थान में पहुंच गया। आईएमडी जयपुर ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर के रास्ते मानसून ने राज्य में प्रवेश किया। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है और लोगों का गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में सामान्य तौर पर मानूसन 25 जून के आसपास ही प्रवेश करता है।
हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 और 29 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी शिमला में मौसम खराब रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार 28 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है।