IMD Weather Alert: दिल्ली व आसपास के इलाकों में जल्द पहुंचेगा मानसून, प्री-मानसूनी बारिश ने खोली पोल

0
146
IMD Weather Alert दिल्ली व आसपास के इलाकों में जल्द पहुंचेगा मानसून, प्री-मानसूनी बारिश ने खोली पोल
IMD Weather Alert: दिल्ली व आसपास के इलाकों में जल्द पहुंचेगा मानसून, प्री-मानसूनी बारिश ने खोली पोल

Today Weather Update, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में मानसून जल्द पहुंचने वाली है, जिसके बाद भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दिल्ली-एनसीआर के लोग मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उमस भरी गर्मी ने उनका जीना दूभर कर रखा है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान घटा है जिससे वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

पानी पास न होने से सड़कें हो रही लबालब

कई शहरों में प्री-मानसूनी बारिश के कारण भूमिगत नालों में साफ-सफाई के दावों की पोल खुल गई है। उनमें पानी पास नहीं होने से सड़कें पानी से लबालब हो रही हैं। देश के दक्षिण राज्यों में भी बारिश से स्थिति बेहाल है। ऐसे मौसम से अभी राहत के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पांच दिन इन इलाकों में झमाझम बारिश की चेतावनी

अगले कुछ दिन में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अतिरिक्त क्षेत्रों में भी मानसून के आगे बढ़ने की चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही 5 दिन में पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

बिहार में बारिश की तीव्रता में तेजी की संभावना

बिहार में बारिश की तीव्रता में तेजी होने की संभावना जताई गई है। वहीं दक्षिण बिहार में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राजधानी पटना सहित कुछ स्थानों पर बारिश के प्रबल संभावना है।

आगामी 24 घंटों के दौरान इन जगह भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के तमाम इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।