IMD Weather Alert: दिल्ली में 2 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, देश के और राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा

0
139
IMD Weather Alert दिल्ली में 2 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
IMD Weather Alert दिल्ली में 2 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update Report , आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिले थमने वाला नहीं है। इस सप्ताह  गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर राजधानी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। वहीं देश के अन्य कई राज्यों में भी तेज बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 2 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इस अवधि में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भी बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। तीन जुलाई तक हिमाचल उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी व एमपी और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 2 से 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण व गोवा में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पुड्डूचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, झारखंड और ओडिशा में 30 जून को भारी बारिश होगी। बिहार में आज से 2 जुलाई तक भारी बारिश होगी।