IMD Weather 7 July Update, (आज समाज), नई दिल्ली: मानसून ने बारिश की कमी पूरी कर दी है और देश के ज्यादातर राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 2-3 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत और प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी हिस्सों में व अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पूर्व में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम भारत में 33% बारिश की कमी थी

गेहंू, चावल, व गन्ना जैसी महत्वपूर्ण फसलों के उत्पादक में भारत विश्व के शीर्ष देशों में शामिल है और यहां जून में 11 प्रतिशत की वर्षा की कमी दर्ज की गई थी। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 33 फीसदी बारिश की कमी हुई थी। जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश ने कमी की भरपाई कर दी है। हालांकि इससे कई पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ आ गई।

देश में अब तक 214.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून को चार महीने का मानसून सीजन शुरू होने के बाद से देश में सामान्य 213.3 मिमी की तुलना में 214.9 मिमी बारिश हुई है। उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से क्रमशा 3 प्रतिशत और 13 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

देश के 23 प्रतिशत उप-विभागीय क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा हुई

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार देश के 23 प्रतिशत उप-विभागीय क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा हुई है। इनमें से 67 प्रतिशत में सामान्य वर्षा हुई, और केवल 10 प्रतिशत में कम वर्षा हुई। 30 मई को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में शुरुआत करने और महाराष्ट्र तक सामान्य रूप से आगे बढ़ने के बाद, मानसून ने गति खो दी।

बारिश में देरी के चलते पड़ी प्रचंड गर्मी

पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश में हुई देरी के कारण उत्तर, पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला था। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी।