IMD Weather Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में जमकर बरसे बदरा

0
289
IMD Weather Alert
गाजियाबाद में बारिश के बाद हुए जलभराव के बीच से गुजरते वाहन व महिला।

Aaj Samaj (आज समाज), IMD Weather Alert, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास (एनसीआर) के इलाकों में आज सुबह हुई जोरदार बारिश से एक बार फिर खुशनुमा हो गया। बारिश जब चल रही थी उस टाइम काले बादलों से घिरे आसमान के कारण दिन में ही अंधेरा लगने लगा था।

IMD Weather Alert
लालकुआं

राजधानी में छह दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, दो दिन तेज बारिश

IMD Weather Alert

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में अगले छह दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इस दौरान दो दिन तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी अधिकारियों ने बताया है कि 10 जुलाई तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश व 11 और 12 जुलाई को तेज बारिश का अनुमान है। बारिश के चलते तापमान में भी बड़ी गिरावट आएगी।

उत्तर प्रदेश : 4 दिन भारी बारिश, एमपी व छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश मेंभी आज और अगले 4 दिन तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी कई जिलों में बारिश हो रही है।मानसून ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए अगले 3 दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जानिए बिहार का मौसम कैसा रहेगा

मानसून की दस्तक के बाद बिहार में भी भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। आईएमडी ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में नौ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, जमुई, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज व बांका में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, राजधानी पटना सहित दूसरे जिलों में अगले 5 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

गोवा : बारिश का ‘रेड’ अलर्ट

आईएमडी के अधिकारियों ने गोवा के लिए बारिश का ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है आज तटीय राज्य के दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में घरों में पानी भरने, कमजोर पेड़ों और इमारतों के गिरने, आवश्यक सेवाओं में स्थानीय और अल्पकालिक व्यवधान और तेज बारिश के दौरान कम दृश्यता की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.