Aaj Samaj (आज समाज), IMD Rain Forecast, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है और फिलहाल अभी राहत के आसार नहीं हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में कल भी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पांच दिन के लिए 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका है। मध्य भारत में भी आज बारिश का अनुमान है।

  • महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर और रायगढ़ में भी तेज बारिश का अनुमान

हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में मध्यम और प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिल्ली की अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुसार, एक अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वी भारत में सूखे से मिलेगी राहत

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार 29 जुलाई से पूर्वी भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी, जिससे इन राज्यों में सूखे की स्थिति से राहत मिलेगीे। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 29, 30 और 31 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 29 जुलाई यानी आज बारिश होगी। वहीं, बिहार में 30-31 जुलाई तक बारिश की आशंका है। ओडिशा में 31 जुलाई तक अनुमान है।

झारखंड के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज से एक अगस्त तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आज उत्तर पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदा में बारिश की आशंका है। महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर और रायगढ़ में 29 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है।

बिहार में अब तक 49 फीसदी कम बारिश

बिहार में इस बार अभी तक 49 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं झारखंड में 49 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। फिलहाल आने वाला हफ्ता बारिश से भिगोने वाला है। इस बार उत्तर भारत में औसतन 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook