Aaj Samaj (आज समाज), IMD On Thunderstorm, नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों कहीं प्रचंड गर्मी, तो कहीं बीते कुछ दिन से आंधी-तूफान आफत बन रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि ऐसे मौसम से अभी राहत के आसार नहीं हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि उमस और लगातार बढ़ते तापमान के कारण देश में आंधी-तूफान के हालात बन रहे हैं और अगले कुछ दिन तक देश के अधिकतर समुद्री इलाकों वाले क्षेत्रों में इस तरीके के आंधी-तूफान आएंगे। ऐसे तूफान न केवल तीव्र गति से देश के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करेंगे, बल्कि बदली हुईं परिस्थितियों में कई इलाकों के तापमान को भी बढ़ाएंगे।
संबंधित राज्यों को अलर्ट जारी किया : मृत्युंजय महापात्रा
मुंबई में ऐसी ही परिस्थितियों में आए भीषण तूफान ने चौदह लोगों की जान ले ली। मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, जिस तरीके से मुंबई में तेज गति का तूफान आया, ऐसे अभी देश के कुछ इलाकों में और तूफान आने की संभावनाएं बन रही है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने संबंधित राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में अभी कई राज्यों में लगातार पारा बढ़ता रहेगा, जिसके चलते चक्रवर्ती तूफान की संभावनाएं बन रही हैं।
उत्तर भारत से बंगाल तक कई हिस्सों बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से लेकर बंगाल के कई हिस्सों में भी होगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले कुछ दिन में राजस्थान सबसे ज्यादा गर्म राज्य होने वाला है। इसके चलते राजस्थान व गुजरात में धूल भरी आंधियां चल सकती हैं, वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के हिस्सों में लगातार तापमान बढ़ता रहेगा। उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार से लेकर शनिवार तक गर्म हवाएं चलेंगी, जिसका असर मध्यप्रदेश से बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों तक रहेगा। यही गर्म हवाएं और उमस बड़े थंडरस्टॉर्म को बढ़ाएंगी।
एमपी, बिहार व ओडिशा में भी तेज तूफान की संभावना
मध्यप्रदेश, बिहार व ओडिशा में भी तेज आंधी और तूफान आ सकता है, इसलिए संबंधित राज्यों को पहले ही एडवाइजरी जारी कर अलर्ट कर दिया गया है। मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार आंधी-तूफान के साथ-साथ इन इलाकों बारिश का भी अनुमान है। नॉर्थ-ईस्ट के हिमालय रेंज के साथ-साथ अंडमान में भी बारिश व आंधी-तूफान की संभावनाएं बन रही हैं। मध्यप्रदेश, बिहार व ओडिशा सहित कई इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन
- Rajasthan Sikar News: संक्रमित खून चढ़ाने से गर्भवती महिला की मौत
- PoK Protests Update: पीओके में हिंसक प्रदर्शनों के बाद झुकी सरकार, 23 अरब रुपए का बजट मंजूर किया
Connect With Us : Twitter Facebook