Aaj Samaj (आज समाज), IMD Heavy Rain Alert, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से लेकर ओडिशा के तटीय इलाके तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिम की तरफ आए एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने इसकी रफ्तार और बढ़ा दी है, जिस कारण चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन गया है। इसका असर कई राज्यों पर पड़ा है। अगले 24 घंटों में बंगाल व ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है।
- बंगाल की खाड़ी से ओडिशा के तटीय इलाके तक कम दबाव का क्षेत्र बना
- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने रफ्तार बढ़ा दी है, जिससे चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना है
पंजाब हरियाणा व यूपी का हाल
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज एक अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल व उत्तराखंड में 4 दिन का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं। दोनों राज्यों में अगले चार दिन तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की ेहै। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में 30 जुलाई तक मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।
बिहार में कल से 31 जुलाई तक तेज बारिश का अनुमान
बिहार में मानसून सक्रिय हो चुका है। बीते कल राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 29 से 31 जुलाई तक पटना सहित 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले दो दिन तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। औरंगाबाद जिले में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर रेड अलर्ट, स्कूल बंद
महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह 830 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है।
यह भी पढ़ें :
- ED Director SK Mishra: 15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे ईडी के निदेशक एसके मिश्रा
- Gyanvapi मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, तीन अगस्त को आएगा फैसला
- PM Modi In Sikar: कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी ‘लाल डायरी’ : प्रधानमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook