IMD Fresh Update: चार जून तक केरल पहुंच जाएगा मानसून, उत्तर-पश्चिम में कम बारिश के आसार

0
278
IMD Fresh Update
चार जून तक केरल पहुंच जाएगा मानसून, उत्तर-पश्चिम में कम बारिश के आसार

Aaj Samaj (आज समाज), IMD Fresh Update, नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि चार जून तक इस बार मानसून केरल के तटों तक पहुंच जाएगा। विभाग ने कहा कि उत्तर भारत समेत देश के तमाम राज्यों में जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है। आईएमडी के डाक्टर पीएस पई शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अलनीनो की स्थिति के बावजूद इस बार मानसून सामान्य रहेगा और 96 फीसदी बारिश का अनुमान है। सितंबर तक मानसून समाप्त हो सकता है।

  • अलनीनो की स्थिति के बावजूद सामान्य रहेगा मानसून

अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा

देश के अधिकांश हिस्सों में जून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जून में मानसून का आगाज होगा। इन राज्यों में भी इस बार सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, जुलाई में ये पीक पर हो सकता है।

अरब सागर में अगले सप्ताह किसी तूफान की संभावना नहीं

डॉक्टर पीएस पई ने यह भी कहा कि मानसून के एक जून से पहले आने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, अरब सागर में अगले सप्ताह किसी तूफान की संभावना नहीं है और अगर देश में सभी जगह बारिश सही हुई तो काफी अच्छा रहेगा। खेती पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसी के साथ उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होगी।

यह भी पढ़ें :  Amit Shah On Sengol: ‘सेंगोल’ सौंपने के दस्तावेजी सबूत न होने के दावे पर अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार

यह भी पढ़ें : Supreme Court News: राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाने की याचिका खारिज

यह भी पढ़ें : Modi Government 9 Years: अपने करिश्माई नेतृत्व व बड़े फैसलों के दम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवार नेताओं में शुमार

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.