North India Weather, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश और बर्फबारी के बाद अब शीतलहर आफत बनने लगी है और आने वाले दिनों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर से राहत के आसार नहीं हैं। साथ में कोहरा भी आफत बढ़ाएगा। हरियाणा, पंजाब व देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर मैदानी इलाकों में आज अलसुबह से दिन में काफी देर तक कोहरा छाया रहा।
हिमाचल : शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में सामान्य से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना जताई है। उत्तर भारत कुछ हिस्सों में नए साल की शुरुआत भी शीत लहर की स्थिति के साथ होने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, हिमाचल के कुछ इलाकों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति हो सकती है।
भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना
आईएमडी के मुताबिक सोमवार सुबह तक हिमाचल में पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी हिस्सों, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं 30 दिसंबर की सुबह से राज्य के निचले पहाड़ी/मैदानी इलाकों में शीतलहर, घना कोहरा छाने का अनुमान है। शिमला शहर और आसपास के इलाकों में आज आधी रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।
कश्मीर में भारी हिमपात से जनजीवन बाधिस, सड़कें बंद
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में मौसम की सबसे भारी बर्फबारी के कारण 28 दिसंबर को हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ और बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं। श्रीनगर से आने-जाने वाले हवाई यातायात पर भी असर पड़ा और उड़ानें भी निलंबित करनी पड़ी हैं।
दिल्ली में दो दिन के लिए येलो अलर्ट
दिल्ली में आज सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर म दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा और अलग-अलग जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पश्चिमी यूपी के अधिकांश स्थानों पर हुई बारिश
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश खत्म होने के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) का कहना है कि अगले 2-3 दिन में न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
ये भी पढ़ें : MP Borewell News: गुना जिले में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत