Aaj Samaj (आज समाज), IMD 5 May Report, नई दिल्ली: अरुणाचल, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश और देश के 13 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य राज्यों में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)की ओर से भारी व हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार से अगले 24 घंटों में उक्त राज्यों बारिश की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर और हिमालय में बर्फबारी का अनुमान
जम्मू-कश्मीर और हिमालय के कुछ इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अल नीनो और पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिसटबेंस के कारण मई में मौसम में बदलाव हुआ है। जिन 13 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, उनमें सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में शामिल हैं।
15 दिन से जारी बेमौसम बारिश से फसलें प्रभावित
15 दिन से जारी बेमौसम बारिश से देश के 18 राज्यों में फल और सब्जी की फसलें प्रभावित हुई हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्याज की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में आलू और पंजाब व देश की राजधानी दिल्ली समेत अधिकांश राज्यों में हरी सब्जियों की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआई) के अनुसार, हरी सब्जियों की फसलें बड़े पैमाने पर खराब हुई हैं। इससे इनके दामों में बढ़ोतरी की आशंका बन गई है। अंगूर की अंतिम फसल खराब होने का असर बाजारों में किशमिश के दामों पर दिखेगा। आलू-प्याज का नुकसान सब्जियों जितना नहीं है। पिछले 15 दिन से हो रही बारिश आम की पैदावार 15 फीसदी तक कम करेगी। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की आशंका जताई है।
दिल्ली में 122 साल में तीसरी सबसे सर्द सुबह
दिल्ली में 122 साल के इतिहास में मई में गुरुवार की सुबह तीसरी सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। यह आंकड़ा इसलिए है क्योंकि 1901 से भारत मौसम विभाग ने मौसम का रिकॉर्ड रखना शुरू किया था। 26 अप्रैल के आसपास एक तेज पश्चिमी विक्षोभ ने हिमालय क्षेत्र को प्रभावित किया है।
इसकी वजह से न केवल देश के पहाड़ी इलाकों में बल्कि मैदानी इलाकों में भी लगभग हफ्ते भर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई। कुछ साइंटिस्ट के मुताबिक, अल नीनो की वजह से भी मौसम में ऐसे बदलाव देखे जाते है। अल नीनो आमतौर पर अप्रैल और मई के दौरान प्री-मानसून बारिश में एक बड़ा नेचुरल बदलाव लाता है।
यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter Update: मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर