इमाम उमेर इलियासी ने तोड़ा विपक्ष द्वारा फैलाये भ्रम को : सुभाष चंद्र

0
337
Imam Umer Ilyasi broke the illusion spread by the opposition: Subhash Chandra
Imam Umer Ilyasi broke the illusion spread by the opposition: Subhash Chandra

इशिका ठाकुर,करनाल:

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने इमाम उमर इलियासी से की शिष्टाचार भेंट अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना उमेर इलियासी ने राष्ट्र और इंसानियत को सब के लिए सर्वोपरि बताया। इमाम उमेर इलियासी से शिष्टाचार भेंट करने के बाद स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि उनसे मिलना मेरे लिए एक अनूठा अनुभव था। उनके विचार राष्ट्र और मानवता से परिपूर्ण थे। भेंट के दौरान उन्होंने इंसानियत को ही सबसे बड़ा धर्म बताया।

“देश की एकता और अखंडता कायम रहनी चाहिए

भेंट के दौरान इलियासी ने कहा कि भगवान की पूजा करने के हमारे तरीके अलग हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है। हमारा मानना ​​है कि देश पहले आता है। इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ हैं. उन्होंने बताया कि कि वे साधारण वस्त्रों में एक संत हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया है ऐसे में उन्हें यह उपाधि देना मेरे विचार से बिल्कुल सही है।
सुभाष चन्द्र ने कहा की बातचीत में उन्होंने कहा कि, “देश की एकता और अखंडता कायम रहनी चाहिए। हम सभी अलग-अलग तरह से पूजा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम सब इंसान हैं। हम भारत में रहते हैं और भारतीय हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर है और हम सभी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। इमाम इलियासी ने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर विकास कर रहा है और विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। मोदी जी के इस विकास के एजेंडे में सभी को उनका साथ देना चाहिए और मिलकर भारत और भारतीयता को मजबूत करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने इस अवसर पर अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर इलियासी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें करनाल आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे इंसान है और सच्चाई पर अडिग है। सुभाष चंद्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है और सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को जाति, धर्म भाषा और क्षेत्रवाद के मुद्दे पर विभाजित करके राजनीति की। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने पिछले सालों में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डराकर रखा और अपना उल्लू सीधा किया लेकिन अब सबको वास्तविकता का आभास हो गया है। वर्तमान भाजपा सरकार आज सभी समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ रही हैं यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।

सुभाष चन्द्र ने कहा कि आज पूरा विश्व हमें देख रहा है और जानना चाहता है कि हम किस तरह से रह रहे हैं। इसलिए हमें एकता और भाईचारे का पैगाम देना होगा। विश्व में अच्छा संदेश देना समय की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम