Aaj Samaj (आज समाज),Illicit Liquor Smuggling,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी में नामजद दूसरे आरोपी कमल निवासी सिवाह को शुक्रवार देर शाम सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने गत बुधवार को उझा रोड पर नाकाबंदी कर स्कूटी सवार शराब तस्कर मंजीत निवासी घूप सिंह नगर को 24 बोतल, 47 अध्धे व 100 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह शराब ठेकेदार कमल निवासी सिवाह के सेक्टर-25 में स्थित शराब ठेके पर काम करता है।

 

उझा रोड पर स्कूटी खड़ी कर अवैध रूप से शराब बेचता

ठेकेदार कमल के कहने पर वह उझा रोड पर स्कूटी खड़ी कर अवैध रूप से शराब बेचता है। अवैध शराब बेचने के लिए ठेकेदार कमल में उसको उक्त स्कूटी दी हुई है। पुलिस टीम ने स्कूटी व बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वीरवार को आरोपी मंजीत को न्यायालय में पेश किया जहां से उसकी बेल हो गई थी। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर अवैध शराब तस्करी में नामजद आरोपी कमल निवासी सिवाह को सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसकी बेल हो गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook