Illegal Weapons : अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

0
248
अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Illegal Weapons, करनाल,13 जून, इशिका ठाकुर :

करनाल जिला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के आरोप में एक आरोपी मोहित उर्फ गुच्ची पुत्र सुनहरा वासी चौड़ा बाजार करनाल को गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक मयूर ढाबा जीटी रोड सर्विस लाइन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह शराब का नशा करने का आदी है और उसे हथियार के साथ मोबाइल पर वीडियो/रील बनाने का शौक है। वीडियो/रील बनाने के लिए आरोपी उपरोक्त हथियार को करीब चार महिने पहले उत्तर प्रदेश के गंगोह से एक व्यक्ति से पांच हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर मंगलवार को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 June 2023 : तुला राशि के जातकों को फैशन फील्ड में मिलेगा अच्छा मौका, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Parivar Utthan Yojana: अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को मुहैया करवाई गई व्हील चेयर

Connect With Us: Twitter Facebook