नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र के गांव पोता में जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान शुभम वासी पोता के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को कनीना के उन्हानी मोड़ से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। जिनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता के साथ आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर चल रही रंजिश
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि शिकायतकर्ता के साथ आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर चल रही रंजिश को लेकर आरोपित शुभम ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित शुभम ने अवैध हथियार से फायर किया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पोता में गुरुवार देर शाम को एक युवक पर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था। गांव पोता निवासी लोकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव पोता के स्कूल में कक्षा 11वीं का विद्यार्थी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे वे लोग गांव के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में बास्केटबॉल खेल रहे थे, इस दौरान उसके साथ गांव के अन्य लड़के भी उपस्थित थे।
शिकायत के आधार पर 4 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
उसी समय शुभम भी ग्राउंड में आ गया, शुभम ने ग्राउंड में आते ही उसे गालियां देनी शुरू कर दी और बोला की उसे गोली मारेगा। लोकेश ने बताया कि इसके बाद वह अपने घर आ गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय बाद ही शुभम, रामखिलारी, सुमन, मुकेश उनके घर के सामने आ गए, शुभम के हाथ में देशी कट्टा था। जिससे उसने जान से मारने की नियत से फायर किया। लोकेश ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लोकेश की शिकायत के आधार पर 4 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गोली चलने की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी
कनीना के डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गांव पोता में गोली चलने की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। जिसके चलते पुलिस टीम ने अवैध हथियार से फायर करने वाले आरोपित शुभम को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपित से अवैध हथियार बरामद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself