सांपला : अवैध रेहड़ी वालों की मनमानी पड़ रही आमजन पर भारी,नपा व पुलिस बनी मुकदर्शक

0
532

प्रवीन दतौड़, सांपला :
कस्बे में अवैध रूप से रेहड़ी वालों ने शहीद उधम सिंह चौक से लेकर बेरी बस स्टैंड तक कब्जा जमा लिया है। जिस कारण बाजार में आने वाले खरीदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में हमेशा जाम की स्थिती बनी रहती है। जब कोई वाहन चालक या राहगीर इन रेहड़ी वालों को साइड में खड़ा होने की बात कहता है,तो ये उससे झगड़ा करने लग जाते है। स्थानीय पुलिस व नगरपालिका भी मुकदर्शक बनी हुई नजर आ रही है। कस्बे के सामाजिक संगठन जनप्रयास सेवा समिति के अध्यक्ष युंदर ओहल्याण ने समस्या को लेकर कई बार नगरपालिका सचिव पंकज जून ,चैयरमेन पूजा इंदौरा व सीएम विंडो तक गुहार लगाई है। लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला । हालांकि करीब बीस रोज पहले नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि बिजेंद्र नंबरदार , पाषर्दो व रेहड़ी संचालकों के बीच बातचीत भी हुई थी । जिसमें दस दिनों के अंदर रेहड़ी संचालकों को अलग से स्थान अलाट करने की बात पर सहमति बनी । लेकिन अभी तक रेहड़ी संचालकों को कोई स्थान नहीं दिया गया । जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।