Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

0
233
पुलिस द्वारा पकड़े गए पटाखे।
पुलिस द्वारा पकड़े गए पटाखे।

Aaj Samaj (आज समाज), Illegal Stock Of Firecrackers, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
दीपावली का त्योहार करीब है ऐसे में पटाखों का कारोबार करने वाले चोरी-छिपे स्टाक एकत्र करने में जुट गए हैं। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने शंकर कॉलोनी रेलवे रोड़ महेंद्रगढ़ से छापेमारी कर करीब 1.50 लाख रुपये कीमत के पटाखे बरामद किए हैं।

पटाखों का अवैध भंडार करने के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसके पास पटाखा भंडारण व बिक्री का कोई लाइसेंस तक नहीं था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मयंक वासी महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को मुखबिर खास से रेलवे रोड़ महेंद्रगढ़ में अवैध पटाखे रखे जाने की गुप्त सुचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बतलाए हुए स्थान पर छापा मारा। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू करके पूछताछ की और दुकान को चैक किया तो गत्ते के डिब्बों में रखे विस्फोटक पटाखे बरामद हुए।

पुलिस ने करीब 1.50 लाख रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : United Kisan Morcha : संयुक्त किसान मोर्चा ने जलाई एफआईआर की प्रतियां

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monica Gupta : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं